Breaking NewsCrimeLucknow
समोसे खिलाकर इटौंजा में नाबालिग व उसकी बहन से दुष्कर्म
समोसे खिलाकर इटौंजा में नाबालिग व उसकी बहन से दुष्कर्म

समोसे खिलाकर इटौंजा में नाबालिग व उसकी बहन से दुष्कर्म
राजधानी लखनऊ के इंटौजा इलाके में दो दिन पहले समोसे खिलाकर
नाबालिग व उसकी मानसिक रूप से कमजोर बहन के साथ एक खेत में युवक ने दुष्कर्म किया।
पीड़िताओं की मां की तहरीर पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
इसके बाद उसने समोसा दिया। दोनों ने समोसा खाया और उसके बाद उसने दोनों के साथ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।




