राजस्थान में छुट्टियां मना रहे हैं विक्की-कटरीना, नेचर के बीच जंगल के नजारों का उठा रहीं लुत्फ
कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान गई हैं… अब हाल ही में कटरीना ने जंगल में आराम फरमाते हुए विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर की है… इन फोटोज में कटरीना और विक्की जंगल सफारी को इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं…

कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान गई हैं… अब हाल ही में कटरीना ने जंगल में आराम फरमाते हुए विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर की है… इन फोटोज में कटरीना और विक्की जंगल सफारी को इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं… इस दौरान दोनों कैजुअल लुक में कमाल के लग रहे हैं… कटरीना ने इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एकदम जादुई मुझे लगता है मेरे पसंदीदा जगहों में से एक’… वैसे तो कटरीना कैफ अपने काम में काफी बिजी रहती हैं.. लेकिन जब वो वेकेशन पर जाती हैं तो उनकी खुशी साफ झलकती है.. इन फोटोज में भी वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं… कैटरीना ने एक छोटे लेपर्ड की फोटो भी शेयर की है, जो काफी क्यूट है… कटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं… इस फिल्म में उनका और सलमान खान का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा… इसके अलावा, वह विजय सेतुपती के साथ मैरी क्रिसमस में भी नजर आएंगी…