
श्रावस्ती:बैंक और ATM हुए बंद लोगों की जेबें खाली। एक ओर जहां संक्रामक बीमारियां हर ओर फैली हैं। वहीं सहालग का दौर भी जारी है। ऐसे समय में जब लोगों को पैसे की जरूरत है तो एटीएम दगा दे रहे हैं। लगभग सभी एटीएम पिछले कई दिनों से नोटों से खाली हैं। पैसे न होने से एटीएम के शटर गिरे रहते हैं। ऐसे में जरूरतमन्दों को पैसे की कमी खल रही है।अलग-अलग बैंक बेहतर बैंकिग सुविधाओं का दावा तो करते हैं। लेकिन विभिन्न बैंकों के एटीएम ग्राहकों के लिए आपदा काल मे छलावा साबित हो रहे हैं। लोग पैसे के लिए घरों से एटीएम तक पहुंचने के बाद मायूस होकर लौट जाते हैं।


