बिना कारण बताए उमाशंकर गौतम जिला पंचायत सदस्य का नामांकन हुआ निरस्त
बिना कारण बताए उमाशंकर गौतम जिला पंचायत सदस्य का नामांकन हुआ निरस्त

उन्नाव:नाव आयोग की बड़ी तहसील बाँगरमऊ तृतीय सीट वार्ड संख्या 19 जिला पंचायत सदस्य की सीट का है, जहां से चुनाव लड़ रहे निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर गौतम का है इन्होंने 13 तारीख को नामांकन पत्र दाखिल कराया था, जिसके बाद पर्चे की जाँच के बाद इनको बिना त्रुटि की रसीद भी एआरओ द्वारा दे दी गयी और जो कि उनके पास वह रसीद उपलब्ध है जो एआरओ द्वारा सही पाये गये नामांकन पत्रों की सूची चस्पा की गयी उसमें भी उसका नाम था और जब प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेने गया तब उसे चिन्ह आवंटन नहीं किया गया और उसे यह कहकर उसे वहां से चलता कर दिया गया कि तुम्हारे पर्चे में त्रुटि पायी गयी है
क्या चुनाव आयोग की घोर लापरवाही का नतीजा है या फिर किसी सत्ता पक्ष के दबाव है उमाशंकर गौतम के साथ क्या त्रुटि है यह उसे कोयी नहीं बता रहा है
यह एक अहम सवाल है उमाशंकर गौतम इस घटना से आहत होकर न्यायालय की शरण में पहुंचे है योगी सरकार में चुनाव आयोग की इतनी बड़ी लापरवाही समझ से परे है



