
लखनऊ:सांसद कौशल किशोर ने अपनी सरकार को दीया चैलेंज ।सांसद कौशल किशोर ने दी प्रशासन को चेतावनी । उन्होंने कहा की पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिली तो धरने पर बैठूंगा ।लोग गिड़गिड़ा रहें हैं,हाथ जोड़ रहें हैं। मेरे पास अन्य कोई रास्ता नहीं ,स्थिति भयावह है। सांसद कौशल किशोर ने की अपने क्षेत्र की जनता का ख़याल रख रहे हैं। बाकी सांसद विधायक क्या कर रहे हैं ?वोट के समय केवल जनता याद आती है,दरअसल संसद कौशल किशोर ने ये क़दम अपने क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए उठाया है, इसीलिए सांसद कौशल किशोर ने अपनी ही सरकार को चैलेंज कर दिया,वहीं इस समय कोरोना महामारी और ऑक्सीज़न की किल्लत से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है।