Moradabadउत्तरप्रदेश

OMG! पिता ने बेटी को बनाया दूल्हा, शादी से एक दिन पहले ढोल-नगाड़े संग निकली बारात

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में एक अनोखी बारात देखने को मिली...यहां एक पिता ने शादी से ठीक एक दिन पहले अपनी बेटी को दूल्हे की तैयार कर उसे बग्घी पर बैठाया और गाजे-बाजे के साथ उसकी बारात निकाली...दुल्हन को दूल्हे के वेश में देखकर आस-पास के लोग भी हैरान रह गए...

शादी बारातों का सीजन शुरू हो चुका है…ऐसे में अगर कहीं शादी-बारात की चर्चा होती है तो सबसे पहले जहन में तो तस्वीर उभरती है वो होती है…लाल, नीली, पीली, हरे रंग की चमकदार लाइटें, तेज आवाज में बजता डीजे, बैंड वाजे…नाचते गाते बाराती, और सबसे अहम घोड़ी और उस पर बैठा दूल्हा…जीहां ये सबकुछ बारात में देखमने को मिलता ही है…सजे धजे लोग बारात में शामिल होते हैं और जमकर शोर-शराबा होता है…लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में एक अनोखी बारात देखने को मिली…यहां एक पिता ने शादी से ठीक एक दिन पहले अपनी बेटी को दूल्हे की तैयार कर उसे बग्घी पर बैठाया और गाजे-बाजे के साथ उसकी बारात निकाली…

 

दुल्हन को दूल्हे के वेश में देखकर आस-पास के लोग भी हैरान रह गए…पिता का कहना था कि बेटे की तरह बेटियों को समान अधिकार देने के लिए उन्होंने अपनी बेटी की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की, जिसमें उनका पूरा परिवार साथ रहा…पूरा मामला शहर के हिमगिरि कालोनी का है, जहां के निवासी राजेश शर्मा की बेटी श्वेता की शादी 7 दिसंबर को होनी है…लेकिन राजेश शर्मा ने मंगलवार शाम को अपनी बेटी श्वेता की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की और फिर गाजे बाजे के साथ बारात निकाली…इस दौरान बग्घी पर दूल्हे के वेश में बैठी श्वेता भी थिरकती नजर आई…इस अनोखी बारात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…दुल्हन बनने जा रही श्वेता ने दूल्हे की तरह ड्रेस पहनी और माथे पर शेहरा भी बांधा…इसके बाद वह अपनी बारात लेकर निकलीं…इसके बाद वे अपनी बारात लेकर मंदिर पहुंची और फिर वहां भगवन को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया…इस दौरान श्वेता भी काफी खुश नजर आईं…पिता राजेश शर्मा ने कहा कि 27 साल पहले जब बेटी हुई थी तो उन्होंने खुशियां नहीं मनाई थी…लेकिन जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसका प्रायश्चित इस तरह किया…उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को पुरुषों की तरह समानता का अधिकार देने के लिए यह सब कुछ किया…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close