रिश्तेदारी जा रहे बाप बेटे की अज्ञात ट्रक से हुई मौत
रिश्तेदारी जा रहे बाप बेटे की अज्ञात ट्रक से हुई मौत

अमेठी:रिश्तेदारी जा रहे बाप बेटे की अज्ञात ट्रक से हुई मौत।जिले में सोमवार को देर शाम राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बड़ी ही हृदय विदारक घटना घटित हो गयी। जिसमें बाप के सामने मासूम बेटा फिर बाप की मौत हो गयी। घटना पर ग्रामीण काफी आक्रोशित होकर राज्यमार्ग को बल्ली, बॉस आदि से जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाते ही प्रशिक्षु सी ओ रवि प्रताप सिंह व एस ओ रवींद्र सिंह मौकास्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
विदित हो कि रविवार देर शाम कोतवाली गौरीगंज क्षेत्र जुड़ियापुर वासी बाइक से रिंकू सुत भोलानाथ उम्र 28 वर्ष, मासूम बेटे आयुष 5 वर्षीय के साथ कोतवाली मुंशीगंज के टेरी गांव अपनी ससुराल जा रहा था। ससुराल पहुँचने ले चन्द कदम पहले सुल्तानपुर की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारते हुये भाग निकली। जिसमें बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बाँदा टांडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाते ही कोतवाली के साथ सी ओ पहुँच कर काफी मान मनोव्वल के बाद जाम को हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।