kanpur
शराबी पति का आतंक पत्नी ने रो रो कर बयान की दास्तां
शराबी पति का आतंक पत्नी ने रो रो कर बयान की दास्तां

कानपुर:शराबी पति का आतंक पत्नी ने रो रो कर बयान की दास्तां। शराबी पति से परेशान पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई लिखित शिकायत।नशे में धुत होकर पति लाठी डंडे से आए दिन करता है मारपीट।दहेज में मिला सामान तोड़ा सर में लाठी से किया वार।लिखित शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पीड़िता को नही मिला न्याय।पुलिस की निष्क्रियता पर फिर उठे सवाल।निष्क्रिय पुलिस क्या कर रही है बड़ी घटना का इंतजार।साढ़ थाना क्षेत्र के देवसड़ गाँव की रहने वाली है पीड़िता।
घाटमपुर से शुभम कुमार साहू की रिपोर्ट