Lucknow

पंचायत चुनाव में मतगणना स्थल पर भारी मात्रा में लोगों का जमावड़ा

पंचायत चुनाव में मतगणना स्थल पर भारी मात्रा में लोगों का जमावड़ा

लखनऊ:पंचायत चुनाव में मतगणना स्थल पर भारी मात्रा में लोगों का जमावड़ा।स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां।कल ही सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश कि मतगणना स्थल के बाहर रहेंगे कर्फ्यू जैसे हालात।तो वहीं स्थानीय प्रशासन ने जारी किया तुगलकी फरमान।मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल के बाहर रखने का दिया आदेश।हालांकि अभी भी मतगणना स्थल के बाहर मीडियाकर्मी हैं मौजूद।प्रेस की स्वतंत्रता का किया जा रहा हनन।मतगणना स्थल के बाहर मीडियाकर्मियों को रोकना कहीं न कहीं जिम्मेदारों के ऊपर उठ रहे सवालिया निशान।कहीं कुछ गड़बड़ी करने के फिराक में तो नहीं हैं ये सभी आला जिम्मेदार।वही मौजूद लोगों में यह सुगबुगाहट है कि मीडिया कर्मियों को अंदर ना जाने देने का मतलब निश्चित ही मतगणना स्थल के अंदर कुछ गड़बड़ी करने का लगाया जा रहा है अनुमान।

जबकि चुनाव दौरान शासन के आदेशों की गाइडलाइंस के मुताबिक मीडिया कर्मियों के लिए उनके संस्थानों द्वारा जारी पास ही मान्य होंगे।वहीं मतगणना के दौरान निरीक्षण पर पहुंचे JCP से इस संबंध में बात की गई,कि क्या कोई ऐसे आदेश हैं जिसमें मीडिया को कवरेज से रोका जाए तो उनका कहना था,कि हम तो सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था के लिए हैं ,बाकी डीएम साहब के आदेश गेट तक ही है की किसी भी मीडिया कर्मी को गेट के अंदर न जाने दिया जाए हमारा पुलिस फोर्स उनके आदेशों का पालन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close