Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

यूपी: विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से, अधिसूचना जारी, चुनावी साल में आ सकता है लोक लुभावन बजट…

यूपी: विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से, अधिसूचना जारी, चुनावी साल में आ सकता है लोक लुभावन बजट...

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसी सत्र में बजट आएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट में तोहफों की बारिश होगी।

विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से आहूत होगा। योगी सरकार की ओर से शुक्रवार देर शाम विधानमंडल के बजट सत्र का प्रस्ताव कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूर किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को सत्र के आयोजन की अधिसूचना जारी की।

विधानमंडल के बजट सत्र में पांच या छह फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है। चुनावी वर्ष में सरकार यूपी का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी, बजट का आकार करीब 7.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बजट में सरकार राष्ट्रवाद, विकास, नौजवान, महिला और किसान पर फोकस करेगी।

 

बजट सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक 1 फरवरी को होगी। उसी दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी होगी। सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र 9 फरवरी तक संचालित कराने की योजना है। हालाकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सत्र को करीब दस दिन चलाने का प्रयास कर रहे हैं। बजट सत्र में प्रयागराज के बहुचर्तित उमेशपाल हत्याकांड की न्याायिक जांच रिपोर्ट और माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close