बीसीसीआइ ने दिया एनओसी चार महिला खिलाड़ियों को द हंड्रेड में शामिल होने के लिए
बीसीसीआइ ने दिया एनओसी चार महिला खिलाड़ियों को द हंड्रेड में शामिल होने के लिए

बीसीसीआइ ने दिया एनओसी चार महिला खिलाड़ियों को द हंड्रेड में शामिल होने के लिए।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने द हंड्रेड (The Hundred) के पहले सत्र में शामिल होने के लिए अपनी चार महिला खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoCs) प्रदान किया है।बता दें कि भारतीय महिला टीम इस साल जून-जुलाई में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने के लिए इंग्लैंड जाने वाली है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा इसीबी के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट किआ सुपर लीग (केएसएल) में खेल चुकी हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन अब नहीं होता। द हंड्रेड का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। हंड्रेड 100 बॉल की क्रिकेट प्रतियोगिता है।इसका आयोजन इस साल के अंत में होगा। इस टूर्नामेंट में प्रमुख खिलाड़ी (पुरुष और महिला दोनों) खेलते दिखाई देंगे।