कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई कार्तिक आर्यन ने
कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई कार्तिक आर्यन ने

कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई कार्तिक आर्यन ने।1 मई से देश में 18 साल के युवा और 44 के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है।इसी बीच बॉलीवुड के सेलेब्स वैक्सीनेशन कराने बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लोगों और फैंस को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक्टर कार्तिक आर्यन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं।इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इनमें सलमान खान, हेमा मालिनी, सैफ अली खान, अनुपम खेर और कमल हासन जैसे कलाकार शामिल है। वहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए एनजीओ और कई फाउंडेशन को आर्थिक सहायता दे रहे हैं।
बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बता करें त वो ज्लाद ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी, परेश रावल, राजपाल यादव के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं।




