बिल्हौर में शोभा यात्रा के संग हुई मूर्ति स्थापना
बिल्हौर में शोभा यात्रा के संग हुई मूर्ति स्थापना

कानपुर:बिल्हौर में शोभा यात्रा के संग हुई मूर्ति स्थापना।ईश्वर में आस्था लगभग हर एक व्यक्ति के अंदर समाहित होती है और हिंदू धर्म के अनुयायियों के द्वारा मंदिर की स्थापना कराई जाती है लेकिन वहीं यह कार्य किसी एक वर्ग विशेष के द्वारा कराया जाता है तो क्षेत्र में उसकी एक अलग ख्याति होती है। इसी को लेकर बिल्हौर में संध्या किन्नर के नेतृत्व में बिल्हौर के वैष्णो नगर में एक मंदिर का निर्माण कराया गया था जिसमें मूर्ति की स्थापना नहीं हो सकी थी।
उसी के चलते शुक्रवार को संध्या किन्नर एवं उनके समस्त साथी गणों के द्वारा मूर्ति स्थापना हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैष्णो नगर स्थित मंदिर तक शोभा यात्रा यात्रा निकाली गई।साथ में पहुंचे पुरोहित के द्वारा विधिक पूजा करते हुए भगवान की मूर्तियों को उपरोक्त मंदिर में स्थापित किया गया वहीं संध्या किन्नर एवं उनके साथीगणों के इस कार्य से क्षेत्र के लोग काफी हर्षोत्साहित हुए