entertainment
टी वी अभिनेता राजीव पॉल का कोरोना का टेस्ट आया पॉजिटिव
टी वी अभिनेता राजीव पॉल का कोरोना का टेस्ट आया पॉजिटिव

टी वी अभिनेता राजीव पॉल का कोरोना का टेस्ट आया पॉजिटिव।अभिनेता राजीव पॉल का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिवआया है।ससुराल सिमर का 2 में गिरिराज ओसवाल की भूमिका निभाने वाले राजीव पॉल कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैंl उन्होंने हाल ही में आगरा से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी।मुंबई पहुंचने के बाद उन्हें बुखार आ गया था। ससुराल सिमर का 2 के कलाकार आगरा में शूटिंग कर रहे है।राजीव ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘हां, मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। 30 अप्रैल को मैंने आगरा से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। 4 मई को मुझे बुखार जैसा महसूस हुआ। मैं तुरंत डॉक्टर के संपर्क में आ गयाl उन्होंने मुझे कुछ दवाइयां दी और 5 मई को उन्होंने मेरा टेस्ट किया। आज मुझे बताया गया कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है।हालांकि मैं फिट हूं और एनर्जेटिक महसूस कर रहा हूँ।