बलिया के इतिहास में पहली बार नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य गण 44 की संख्या में अपने लोकप्रिय नेता कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी को प्रमुख पद प्रत्याशी को आवास पर आकर दिया समर्थन
बलिया के इतिहास में पहली बार नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य गण 44 की संख्या में अपने लोकप्रिय नेता कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी को प्रमुख पद प्रत्याशी को आवास पर आकर दिया समर्थन

बलिया:बलिया के इतिहास में पहली बार नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य गण 44 की संख्या में अपने लोकप्रिय नेता कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी को प्रमुख पद प्रत्याशी को आवास पर आकर दिया समर्थन।उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के मनियर मे,आज दिनांक 12/5/2021 को कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी के छोटी बेटी के जन्मदिन पर क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने बधाई दी। विशेष बात यह रही कि क्षेत्र के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने बधाई के साथ- साथ 44 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने नेता मृदूल भाषी कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी के नेतृत्व में सपना सोनी को ब्लाक प्रमुख के लिए प्रत्याशी चयन किया तथा पप्पू जी को अस्वस्थ किया कि हम आपके साथ है।
जब मीडिया कर्मियो ने 44 क्षेत्र पंचायत सदस्यो से पुद्दा तो एक स्वर मे सवालो का जवाब देते हुए कहा कि हमारे नेता, हम सब गरिबो का नेता कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी जहां कहेंगें हम सब अपना मत वहीं देंगें। उक्त अवसर पर सलेमपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री रवीन्द्र कुसवाहा ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यो को बधाई देते हुए कहा कि कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू भईया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनायेंगे वही भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पद का प्रत्याशी होगा।कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी एक ऐसे शखसियत का नाम है जो राजनीति में चार्णक्य नीति की तरह अपना वर्चस्व तीन प्रांतो मे पाश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश में राजनीतिक डंका बजती है। राजनीति में जिधर चाहे उधर धारा को मोड़ देते है ऐसे शखसियत का नाम कुवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी है।