यह युवा बल्लेबाज वही करेगा जो वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए किया
यह युवा बल्लेबाज वही करेगा जो वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए किया

यह युवा बल्लेबाज वही करेगा जो वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए किया। वीरेंद्र सहवाग को बेहद आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता था जो किसी भी गेंदबाज की धुनाई करने में माहिर थे।कहा जाता था कि, सहवाग टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं बने हैं, फिर भी उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 8586 रन बनाए थे तो वहीं वनडे में उन्होंने 8273 रन बनाए थे।क्या टीम इंडिया को फिर से सहवाग जैसा कोई खिलाड़ी मिल पाएगा इसे लेकर पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा है कि, सहवाग ने भारत के लिए जो किया, वैसा करने की काबिलियित पृथ्वी शॉ में है।पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सरनदीप सिंह ने कहा कि, आप करियर के शुरुआती दिनों में ही उनके साथ ऐसा नहीं कर सकते।वैसे पृथ्वी शॉ ने टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।इसके बाद आइपीएल 2021 में उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए जिसे कोविड-19 महामारी की वजह से बीच में ही स्थगित कर दिया गया था।