एक परिवार के 4 बच्चों की तालाब में डूबकर हुई मौत
एक परिवार के 4 बच्चों की तालाब में डूबकर हुई मौत

लखनऊ:एक परिवार के 4 बच्चों की तालाब में डूबकर हुई मौत।माल थाना क्षेत्र के रेहटा गांव के निवासी संजय जो पंजाब के लुधियाना से करीब 10 किलोमीटर दूर मानगढ़ मैं नौकरी करते थे ।शुक्रवार को लगभग 2:00 बजे उनके चारों बच्चे तालाब की तरफ गए जहां चारों बच्चों की डूबकर हो गई मौत जिसकी सूचना पंजाब की स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर भारी मात्रा में पंजाब थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा किया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उसके बाद परिजनों को सौंपा गया।
परिजन अपने चारों बच्चों को लेकर अपने गांव पहुंचा जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम वासियों में दुख नजर आता है। पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी लड़की जिसका नाम लक्ष्मी आयु 10 वर्ष दूसरे लड़का मोनू आयु लगभग 7 वर्ष छोटी जिसकी आयु 8 वर्ष प्रिया जिसकी आयु 4 वर्ष है इन सभी की मौत हो गई घर में सिर्फ एक लड़की बची ।