
कानपुर:विधायक और पुलिस की हुई नोकझोक ।चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलेल पुरवा चौकी मैं जिस तरह से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और दलेल पुरवा चौकी इंचार्ज फहीम अहमद और विधायक के बीच मास्क ना लगाए जाने पर विधायक का चालान काटा जाना और उसके बाद उनकी नोकझोंक का वीडियो वायरल होना इस मामले को लेकर आज विधायक हाजी इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ पुलिस कमिश्नर आवास शिकायत लेकर पहुंचे उन्होंने चौकी इंचार्ज पर अभद्रता करने और धक्का मारने का आरोप लगाया।
जिस पर पुलिस कमिश्नर ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात की है।वही विधायक का यह भी कहना है की पुलिस जिस तरह से ज़्यादती कर रही है फोटो खींचकर गाड़ियों और लोगों के चालान काट रही है जिसमें वह महिलाओं को भी नहीं छोड़ रही यह पूरी तरह से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है।इस लॉकडाउन के वक्त जहां पुलिस को जनता के साथ सहयोग का व्यवहार करना चाहिए तो उस समय उनके चालान काटे जा रहे हैं।