entertainment
जैकी श्रॉफ के मेकअप आर्टिस्ट का निधन जैकी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
जैकी श्रॉफ के मेकअप आर्टिस्ट का निधन जैकी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

जैकी श्रॉफ के मेकअप आर्टिस्ट का निधन जैकी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि।बॉलीवुड के सीनियर मेकअप आर्टिस्ट शशि सातम का निधन हो गया।शशि सातम के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। शशि सातम के निधन पर अभिनेता जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।जैकी श्रॉफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शशि सातम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा, शशि दादा।वहीं इसी तस्वीर को आयशा श्रॉफ ने शेयर किया है,इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयशा ने लिखा, RIP शशि दादा, हीरो से अब तक। हम आपको याद करेंगे।आयशा और जैकी श्रॉफ की इस पोस्ट पर कई सितारे शशि दादा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।