खोड़ पुलिस ने कट्टे के साथ दो आदतन अपराधी अमन केवट व उसके साथी को किया गिरफ्तार
खोड़ पुलिस ने कट्टे के साथ दो आदतन अपराधी अमन केवट व उसके साथी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी:खोड़ पुलिस ने कट्टे के साथ दो आदतन अपराधी अमन केवट व उसके साथी को किया गिरफ्तार।जिले के पिछोरअंतर्गत विगत रात्रि खोड मै बावड़ी के पास बने अस्थाई बेरियार पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के आदेश व पिछोर एसडीओपी दीपक सिंह तोमर के निर्देशन पर। चौकी प्रभारी राजीब दुबे स्टाफ के साथ चेकिंग पर थे। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आए और पुलिस को देख कर भाग ने का प्रयास करने लगे, पुलिस ने तत्परता दिखाई और युवकों को पकड़ा जो अपनी मोटरसाइकिल पर एक विद्युत मोटर रखे हुए थे। संगदिग्धत युवकों से पूछताछ की गई तो वह एक दूसरे को देखते हुए नजर आए जिस पर पुलिस को उन पर शंदेह हुआ । तब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक 315 वोर का लोडिंड कट्टा बरामद हुआ।
साथ ही मोटरसाइकिल पर रखी विद्युत मोटर भी संभवत चोरी की दिखाई दी ।तब नाम पता पूछ कर विभिन्न थानो से जानकारी ली गई ।तो अमन केवट के ऊपर पहले से कई अपराध दर्ज होना बताया गया ।संकट मोचन कॉलोनी पिछोर निवासी अमन केवट व सोनू अहिरवार उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन व आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजीव दुबे, एएसआई जगदीश सिंह जाट, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक नवनीत जाट, आरक्षक संजय धाकड़, आरक्षक दिलीप रावत, की अहम व सराहनीय भूमिका रही।