Kanpur Nagar
सवारियों से भरी प्राइवेट बस गिरी पुल के नीचे कोई भी यात्री हताहत नहीं
सवारियों से भरी प्राइवेट बस गिरी पुल के नीचे कोई भी यात्री हताहत नहीं

कानपुर:सवारियों से भरी प्राइवेट बस गिरी पुल के नीचे कोई भी यात्री हताहत नहीं।घंटाघर रेलवे स्टेशन परिसर पर बने खंडार मैं प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई उस बस पर 16 यात्री सवार थे सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई जिनको प्राथमिक उपचार देकर आगे रवाना कर दिया गया।
पनकी से सवारी लेकर कानपुर सेंट्रल आ रही प्राइवेट बस जैसे ही टाटमिल पुल पर पहुंची तो रिक्शे वाले को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और दीवार को तोड़ते हुए नीचे खंडहर में जा गिरी। बस पेड़ में लटक जा कर लटक गई जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका मौके पर तीन थानों की फोर्स व एसीपी डीसीपी पहुंच कर घायलों को बस से निकाला और उनका प्राथमिक उपचार करा कर उनको अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।