युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सेनिटाइज़ेशन अभियान की शुरुआत
युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सेनिटाइज़ेशन अभियान की शुरुआत

कानपुर:युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सेनिटाइज़ेशन अभियान की शुरुआत।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 30वी पुण्य तिथि पर उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय द्वारा उतर प्रदेश में भारी संक्रमण को देखते हुए कानपुर में वार्ड स्तर पर सेनिटाईज़ेशन का कार्य शुरू कराया गया। जिसकी शुरुआत कानपुर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हॉल मेस्टन रोड से युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, संगठन प्रभारी अभिनव तिवारी एवं अन्य युवा कांग्रेस उ.प्र. एवं कानपुर युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा की गई।
मेस्टन रोड होते हुए बड़े चौराहे स्थित उर्सला अस्पताल, उर्सला एमरजेंसी और डफ़रिन में सेनिटाइजर का छिड़काव करते हुए सिविल लाइन्स वार्ड और चौक सर्राफा वार्ड को सेनिटाइज़ किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कनिष्क पांडेय द्वारा बताया गया कि युवा कांग्रेस द्वारा शहर में दो बड़ी मशीन सेनिटाईज़ेशन हेतु शहर में उपलब्ध रहेंगी जिसको विधानसभा स्तर पर युवा कांग्रेस के साथियों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे।