वर्दी के नशे में चूर दरोगा दूध व्यापारी को मुकदमे में फंसा देने का देता है धमकी
वर्दी के नशे में चूर दरोगा दूध व्यापारी को मुकदमे में फंसा देने का देता है धमकी

बलिया:वर्दी के नशे में चूर दरोगा दूध व्यापारी को मुकदमे में फंसा देने का देता है धमकी।करोना काल इस महामारी में ख़तरों से 24 घंटे खेलते पत्रकारो के लिये थोडो सा ही सही थोड़ा राहत पहुंचानें के लिये हमेंशा समाज के बीच लोगों को अपनें कर्मों द्वारा राहत पहुंचानें के जाने जाने वालें रमनश्रीवास्तव, रमन. श्रीवास्तव नें आज पत्रकारों के बीच मास्क, गिलोय ,और आर्सेनिक थर्टी को बाट कर कहीं ना कहीं इंसानियत का एक सबूत दिया है । इनके इस नेक कृत को देखते हुए पत्रकारों में भी यह चर्चा होने लगी कि चलो किसी ने भी हम लोगों के बारे में कुछ तो सोचा।
अमन की सोच को मौजूद पत्रकारों ने काफी सराहा ।समाजसेवी रमन श्रीवास्तव ने पत्रकारों के बीच इस महामारी में थोडा ही सही, बचाव कि दवा और सामग्री देकर स्वयं भी गर्व महसूस करते हुए कहा कि आगे भी पत्रकार भाइयों के लिए हमसे जो भी होगा सहयोग करते रहेंगे।बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद पत्रकारों को समाजसेवी रमन श्रीवास्तव ने करोना से बचाव कि समाग्री किया है ।




