Gonda

सत्ता के दबाव में नहीं हुई मुजरिमों की गिरफ्तारी

सत्ता के दबाव में नहीं हुई मुजरिमों की गिरफ्तारी

गोंडा: सत्ता के दबाव में नहीं हुई मुजरिमों की गिरफ्तारी

मामला कोतवाली छपिया थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक गाँव का है

जहाँ युवती को घर से जबरन छप्पर में ले जा जाकर

सुनील वर्मा व अनिल वर्मा व विनय, मनोज ने बारी बारी कर

युवती के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया

पीड़िता का आरोप है कि थाना क्षेत्र के ही रहने वाले 5 दरिंदे है जिन्होंने इस घिनौने काम को किया है पीड़िता रोते बिलखते छलकते आंसू लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इंसाफ की गुहार लगाई मां बाप बच्ची को लेकर इंसाफ पाने के लिए दौड़ भाग कर रहे है किडनैप हुई लड़की को स्थानीय पुलिस ने मौके से बरामद किया उसके बाद एक मुजरिम चंदू को जेल भी भेज दिया जबकि तहरीर में पीड़िता के पिता ने 5 लोगों के नाम से f.i.r. दर्ज करवाया है बाकी चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा था उनका बयान लेकर उनको छोड़ दिया गया जो खुलेआम घूम रहे हैं उसके के बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया उसके बाद उसे न्यायालय पेश किया न्यायालय में बयान होने के बाद लड़की को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close