Breaking News

फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे हैं। पेरिस के एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाकर पीएम का भव्य स्वागत हुआ। उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी को फ्रांस के नेशनल डे (बैस्टिल डे) पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। इस दौरान लोगो ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। पीएम मोदी ने लोगों से मुलाकात की है।

गुरुवार को पीएम मोदी पेरिस के ला सीएन म्यूजिकले में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम इंडियन एंबेसी और सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से होगा। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ऑफिशियल घर एलसी पैलेस में डिनर में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।

पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत-फ्रांस की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को 25 साल पूरे हो रहे हैं। फ्रांस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही और साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close