
मां को दी गाली तो दोस्त को मार दिया 15 साल के लड़के ने कबूला गुनाह
हरियाणा के बहादुरगढ़ में 8 दिन पहले 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है.आरोपी नाबालिग ने बताया कि मृतक ने उसकी स्वर्गवासी मां को गाली दी थी जिसके चलते उसने गोलू की ईंट मारकर हत्या कर दी.नाबालिग ने बताया कि खेलते-खेलते दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के दौरान गोलू ने आरोपी की मां को अपशब्द कहे. नाबालिग आरोपी को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिए.जिससे गोलू की मौके पर ही मौत हो गई. फिर पहचान छुपाने के लिए उसके शव को आग लगा दी.