entertainment

सिद्धांत चतुर्वेदी ने निर्देशक शकुन बत्रा को उठाकर पटक दिया

सिद्धांत चतुर्वेदी ने निर्देशक शकुन बत्रा को उठाकर पटक दिया

सिद्धांत चतुर्वेदी ने निर्देशक शकुन बत्रा को उठाकर पटक दिया अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी का धैर्य टूट रहा हैl रविवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह निर्देशक शकुन बत्रा पर हमला करते नजर आ रहे हैंl इसके पीछे कारण यह है कि उनकी आगामी फिल्म का टाइटल शकुन उन्हें नहीं बता रहे हैंlसिद्धांत चतुर्वेदी जल्द निर्देशक शकुन बत्रा के साथ काम करते नजर आएंगेl हालांकि वह शकुन बत्रा से नाराज होने की नौटंकी कर रहे हैं कि वह उन्हें फिल्म का टाइटल नहीं बता रहे हैंl शकुन कहते कि उन्होंने तय नहीं किया हैl तब सिद्धांत चतुर्वेदी शकुन बत्रा को उठाकर बिन बैग पर पटक देते हैंl इसके बदले शकुन बत्रा उन्हें लात मारते हैंl वीडियो शेयर कर सिद्धांत ने लिखा है, एक और असफल प्रयास जब तक हमें शकुन बत्रा की फिल्म का नाम नहीं पता चल जाताl’ कटरीना कैफ ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया हैl शकुन बत्रा जल्द अपनी आगामी फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगेl इस फिल्म की शूटिंग गोवा और मुंबई में की गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैंl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह एक उभरते हुए कलाकार हैl उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में भी काम किया थाl

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close