देखिए सोनम गुप्ता ने किसे दिया धोखा Zee5 की फ़िल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है?
देखिए सोनम गुप्ता ने किसे दिया धोखा Zee5 की फ़िल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है?

देखिए सोनम गुप्ता ने किसे दिया धोखा Zee5 की फ़िल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है?
ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया।
यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसकी कहानी कुछ साल पहले हुई एक ऐसी घटना पर आधारित है,
जो सोशल मीडिया में ज़बरदस्त वायरल हुई थी। फ़िल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थापित है
और ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है।
इस फ़िल्म में काल्पनिकता के सहारे इसी घटना को कुरेदने और सोनम गुप्ता क्यों बेवफ़ा हुई,
इसका पता लगाने की कोशिश की गयी है।अपने किरदार के बारे में जस्सी ने कहा- “मुझे याद है
कि इस घटना ने दर्शकों के बीच इतनी उत्सुकता पैदा कर दी थी और वास्तव में कोई नहीं जानता था कि यह क्या था।
यह शुरू से अंत तक बहुत मजेदार लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और अधिक प्यार देंगे।