इरफ़ान पठान की पत्नी की ब्लर फोटो पर आए भद्दे कमेंट तो देखिये इरफ़ान ने क्या बोले
इरफ़ान पठान की पत्नी की ब्लर फोटो पर आए भद्दे कमेंट तो देखिये इरफ़ान ने क्या बोले

इरफ़ान पठान की पत्नी की ब्लर फोटो पर आए भद्दे कमेंट तो देखिये इरफ़ान ने क्या बोले।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और इंटरनेट पर अपनी पत्नी की ब्लर फोटो पर आये भद्दे कमैंट्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इरफान पठान की पत्नी सफा बेग की एक तस्वीर उनके बेटे के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई, जिसमें उनका चेहरा आंशिक रूप से धुंधला था। धुंधले किए गए चेहरे को प्रशंसकों की नजर ने पकड़ लिया।
ऐसे में कुछ नफरत भरे संदेश इरफान पठान को मिले और उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपना चेहरा दिखाने की अनुमति नहीं है। इरफ़ान ने पत्नी का ब्लर वाला फोटो ट्विटर पर शेयर किया और कहा है मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि वो मेरी साथ ही, मैं उसका मालिक नहीं हूं। इरफान ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “यह तस्वीर मेरी पत्नी ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। हमें बहुत नफरत मिल रही है। मुझे इसे यहां भी पोस्ट करने दें। उन्होंने अपनी पसंद से इस तस्वीर को धुंधला कर दिया। और हां, मैं उसका स्वामी नहीं, साथी हूं।”



