
आगरा:पुलिस ने 36 घंटे में लूट का खुलासा किया। पुलिस ने यह खुलासा, 36 घंटे में किया । बदमाशों ने डॉक्टर के घर बंधक बनाकर की थी लूट। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया, एक फरार यह बताया जा रहा है। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल https://bharatatoznews.com/भेजा। पुलिस को बदमाश से 1 लाख 25 हजार रुपये, लैपटॉप ओर अन्य सामान भी बरामद हुए । घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा भी बदमाश के पास मिला। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम विपिन बताया । एसएसपी मुनिराज जी के निर्देश में हुई कार्यवाही।एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद, इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह, इंस्पेक्टर हरी पर्वत अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल, सर्विलांस प्रभारी नरेंद्र कुमार ओर एसओजी प्रभारी राजकुमार गिरी पुलिस टीम के साथ रहे मौजूद ।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़,




