बेटी की तस्वीरें देख इतने इम्प्रेस हुए पापा संजय कपूर क्या कुछ कहा देखिये
बेटी की तस्वीरें देख इतने इम्प्रेस हुए पापा संजय कपूर क्या कुछ कहा देखिये

बेटी की तस्वीरें देख इतने इम्प्रेस हुए पापा संजय कपूर क्या कुछ कहा देखिये ।
शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया में काफ़ी लोकप्रिय हो चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर शनाया के 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। शनाया अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अक्सर अपनी लाइफ़स्टाइल से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।शनाया ने गुरुवार को कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं ।इन तस्वीरों में शनाया ने सफ़ेद रंग का क्रॉप टॉप पहना है। उनकी टोंड एब्स साफ़ दिख रही हैं। शनाया की इन तस्वीरों पर उनकी दोस्त और शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने ओह लिखा है।शनाया की मम्मी महीप कपूर ने दिल की इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी। मगर, सबसे मज़ेदार कमेंट शनाया के पापा संजय कपूर का है। संजय ने लिखा- क्या तुम मुझे ये एब्स दे सकती हो?




