kanpur

गुंडागर्दी की सीमा चरम पर चलती हुई सवारी गाड़ी पर कुछ अराजक तत्वों ने किया हमला

गुंडागर्दी की सीमा चरम पर चलती हुई सवारी गाड़ी पर कुछ अराजक तत्वों ने किया हमला

कानपुर:गुंडागर्दी की सीमा चरम पर चलती हुई सवारी गाड़ी पर कुछ अराजक तत्वों ने किया हमला

ताजा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेवढ़ी घाट मोड़ का है जहां पर कुछ अराजक तत्वों ने शाम करीब 5:00 बजे डेवढ़ी घाट मोड़ पर कसी का इंतजार करते दिखे इंतजार कर रहे अराजक तत्वों के हाथ में लाठी डंडे और बेल्ट लिये हुए थे जिससे कही ना कहीं ये अंदाजा लगाया जा सकता था कि घात लागए अराजकतत्व किसी व्यक्ति को नुकसान या क्षति पहुंचाने के इरादे से बैठे हुए थे।

यह देख बैठें हुए अराजक तत्वों ने उसटैम्पो का पीछा किया और गंगागंज मोड़ के ठीक पहले ही उस टैम्पो चालक एवं टैम्पो के ऊपर लाठी-डंडों से वार करते हुए हमला कर दिया समय वक्त रहते कुल गांव चौकी इंचार्ज राकेश बहादुर सिंह ने उस टैम्पो चालक को बचाया साथ ही साथ अराजक तत्वों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया।

दबंगई व अराजकता फैला रहे लोगों को जैसे ही थाना महाराजपुर की फ़ोर्स ने दल बल के साथ समेट लिया वैसे गिरफ्त में आये लोगो के परिजन थाने में पहुंचकर अपने-अपने व्यक्ति को बचाने की जुगाड़ में लग गए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close