
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 93बी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी का जहां महिला के साथ बीजेपी नेता द्वारा बदसलूकी और धक्का मारने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता महिला के साथ गाली-गलौज करता है उसके बाद धक्का मारकर मारपीट की कोशिश करता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोएडा के सेक्टर-93 ओमैक्स ग्रेंड सोसाइटी में महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि वायरल वीडियो में महिला ओर उसके परिवार को गाली दे रहा शख्स श्रीकांत त्यागी है। वह खुद को BJP का नेता बता रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि उसने मुझसे कहा कि, ”अगर तुमने पौधे छुए तो मैं तुझे टच करूंगा।”
सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया, “श्रीकांत कॉमन एरिया में पेड़ लगाकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था। विरोध किया तो उसने अभद्रता की। फेज-2 पुलिस से शिकायत की गई है।अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया, “सेक्टर-98 -बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”ओमैक्स सोसाइटी के लोगों ने बताया, “श्रीकांत का सोसाइटी में फ्लैट है। अब वह कॉमन एरिया पर कब्जा कर रहा है। उसने कॉमन एरिया में जहां बच्चे खेलते हैं, वहां पेड़ लगाए।
शुक्रवार को झाड़ियां लगाकर उस पर कब्जा करना शुरू कर दी।”सोसाइटी में रहने वाली महिला के द्वारा कब्जा करने से मना करने पर उसने सोसाइटी के लोगों के सामने ही रौब झाड़ते हुए महिला को गालियां दी। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और हंगामा किया। महिलाओं ने अवैध रूप से कब्जे की नियत से लगाए गए पौधे भी हटा दिए।हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। सोसाइटी के लोगों ने श्रीकांत के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार ये हंगामा कर चुका है।
इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण और सांसद तक से की गई थी। जिस पर प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया था।श्रीकांत त्यागी गाजियाबाद जिले में मोदीनगर का रहने वाला है। वह पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा में शामिल हुआ था। श्रीकांत 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी लिस्ट में था, लेकिन टिकट नहीं मिला। भाजपा में वह किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य भी रह चुका है। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में उसका फ्लैट है।