Breaking NewsKushinagar

घर में सोयी नाबालिग किशोरी के साथ गाँव के ही दबंग युवकों ने कि जबरदस्ती

घर में सोयी नाबालिग किशोरी के साथ गाँव के ही दबंग युवकों ने कि जबरदस्ती

कुशीनगर:घर में सोयी नाबालिग किशोरी के साथ गाँव के ही दबंग युवकों ने कि जबरदस्ती
जनपद कुशीनगर थाना क्षेत्र कसया निवासिनी एक नाबालिग किशोरी ने गाँव के ही दो युवकों
पे जबरदस्ती छेड़ छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र थाना प्रभारी कसया को दी है
पीड़िता ने बताया पुरानी रंजिश को लेकर मनोज व दीपक मेरे फिराक में अक्सर रहते हैं।

दिनांक 13-6-2021 को छत पर अकेला देख दोनों मेरे छत पे आ गये व मेरा मुँह
दबा कर मेरे साथ बत्तमीजी करने लगे ज़ब मैं शोर की तो दोनों छत के रास्ते जान से
मारने की धमकी देते भाग गये पीड़िता का कहना है दोनों लड़के मेरा घर से बाहर
निकलना मुश्किल कर दिये है घटना की शिकायत करने गई माँ बेटी को दबंगो द्वारा
मारा गया जिसका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया मेडिकल सहित
प्रभारी निरीक्षक कसया को अवगत कराई हूँ मगर दोनों लड़को के विरुद्ध
अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close