गर्लफ्रेंड का गला काटा, फिर बनाया वीडियो…हत्यारा गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...जहां एक सिरफिरे ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला और हाथ की नसें काटकर हत्या कर दी और फिर लाश के सामने बैठकर वीडियो बनाया...हत्यारे को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है...इससे पहले मध्य प्रदेश में घटना को अंजाम देने के बाद पिछले 10 दिनों में हत्यारा कई राज्यों से होते हुए राजस्थान पहुंचा था..

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है…जहां एक सिरफिरे ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला और हाथ की नसें काटकर हत्या कर दी और फिर लाश के सामने बैठकर वीडियो बनाया…हत्यारे को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है…इससे पहले मध्य प्रदेश में घटना को अंजाम देने के बाद पिछले 10 दिनों में हत्यारा कई राज्यों से होते हुए राजस्थान पहुंचा था…राजस्थान से पहले वह गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भाग चुका था…लेकिन अजमेर में ATS ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने हत्यारे को सिरोही से दबोच लिया…
गौरतलब है हेमंत उर्फ अभिजीत ने 7 नवंबर को जबलपुर में अपनी गर्लफ्रेंड शिल्पा की हत्या कर चंढ़ीगड़ भाग गया था…8 नवंबर को शिल्पा का शव जबलपुर के मेखला रिसोर्ट कमरा नंबर 5 में रजाई में लिपटा मिला था…शिल्पा का हाथ की और गले की नसें काटकर तड़पातड़पा कर मारा गया था…इतना ही नहीं हत्यारे ने पूरे हत्याकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था…हत्या करने के बाद वह हिमाचल और दिल्ली होते हुए 17 नवंबर को अजमेर पहुंचा था…जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया…गिरफ्तारी के बाद 19 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान हत्यारे को एक शख्स ने पुलिस के सामने थप्पड़ जड़ दिया था…शिल्पा का हत्यारा हेमंत एक शातिर चोर है…उस पर महाराष्ट्र में चोरी के कुल 37 मुकदमें दर्ज हैं…पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि शिल्पा का दूसरे मर्दों से बात करना उसे बिल्कुल पसंद नहीं था…इसलिए उसने प्लान बनाकर शिल्पा की हत्या कर दी…जांच में पता चला की तीन महीने पहले उसने जबलपुर में फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था…फर्जी आधार कार्ड में हत्यारे का नाम अभिजीत पाटीदार लिखा है…पुलिस अब आगे की छानबीन में जुट गई है…




