Sitapur
नगर महमूदाबाद के बजाजा चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान,
नगर महमूदाबाद के बजाजा चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान,

सीतापुर:नगर महमूदाबाद के बजाजा चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान।कोरोना महामारी के चलते लगे लाकडाऊन को देखते हुए घूम रहे लोगों के वाहनों के चालान काटे गये, तथा जो लोग जरूरी कार्य से निकल रहे थे। उन लोगों को कोरोना महामारी एवं लाकडाऊन के बारे में हिदायत दी। इस चेकिंग अभियान में उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डे मय हमराहियों के साथ मौजूद रहे।