शालीन भनोट रेड लाइट एरिया में यौनकर्मियों की मदद करने पहुंचे
शालीन भनोट रेड लाइट एरिया में यौनकर्मियों की मदद करने पहुंचे

शालीन भनोट रेड लाइट एरिया में यौनकर्मियों की मदद करने पहुंचे
कोरोना महामारी की मार इस वक्त हर तरफ देखने को मिल रही है
एक्टर सोनू सूद बीते साल लगे लॉकडाउन से लगातार लोगों की
मदद करते नजर आ रहे हैं।
अब एक और एक्टर सोनू सूद की राह पर चल पड़ा है।
ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर शालीन भनोट हैं।
शालीन ने हाल ही में यौनकर्मी को राशन बांटा था
एक्टर शालीन भनोट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है
इस वीडियो में वह यौनकर्मी के साथ बात करते नजर आ रहे हैं
शालीन ने बताया, ‘जब मेरी कार मुंबई के बदनाम इलाके
कमाठीपुरा तंग गलियों में पहुंची तो मैंने खुद को अचानक से ही अकेला और उदास महसूस करने लगा
जब मैंने कुछ करने की चाह में रिसर्च की तो पता लगा
कि हमारे रेड लाइट इलाके कितने वंचित हैं और इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता
जब मुझे पता चला कि महिलाएं 50 रुपये के लिए भी
काम कर रही हैं तो मैं सुनकर मैं वहीं सुन्न पड़ गया।