Ballia

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 26 अप्रैल को 20 जिले में डाले गए वोट

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 26 अप्रैल को 20 जिले में डाले गए वोट

बलिया:यूपी ग्राम पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 26 अप्रैल को 20 जिले में डाले गए वोट ।उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया ग्राम सभा रामपुर दक्षिण, उदयपुर ,पिलुई, ग्रामसभा असना, ग्रामसभा बहदुरा, ग्रामसभा निपनिया, इन सभी बूथों का किया गया कवरेज।सरकार के कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से बरतते हुए भी हुई चूक।कई गांव में गांव के मतदाताओ अपने सुरक्षा के लिए मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग तो किया।लेकिन गांव का चुनाव होने के वजह से काफी भीड़ देखने को मिला। जिसमें किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग नहीं किया गया जहां तक की मतदाताओं की लाइन लंबी लंबी देखने को मिला।

तथा मतदाताओं को काफी देर तक लाइन में खड़ा होना पड़ा। किसी किसी गांव में तो 5 घंटा से 6 घंटा तक भी लाइन में लगना पड़ा, तब जाकर उनको मतदान करने का मौका मिला इस कड़ाके की धूप में मतदाताओं ने काफी कष्ट करके अपना वोट का अधिकार को पूर्ण रूप से मतदान किया। किसी किसी बूथ पर यह भी देखने को मिला कि मतदाताओं को कड़ाके की गर्मी में गांव के समाजिक कार्य करने वाले लोगों के तरफ से मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टेंट भी लगाया गया तथा पानी का भी व्यवस्था किया गया। किसी किसी बूथों पर एजेंट तथा मतदाताओं में नोकझोंक भी देखने को मिला जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा-बुझाकर मामला शांत किया गया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close