
अपनों की दी बलि चिराग को कैबिनेट से बाहर रखने
के लिए चिराग की चमक कम करने के लिए की डील
मई 2019 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक मंत्रालय के ऑफर को ठुकराने
वाली जनता दल यूनाईटेड (JDU) दो साल बाद आखिरकार एक ही कैबिनेट बर्थ पर तैयार हो गई
मई 2019 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक मंत्रालय के ऑफर को ठुकराने वाली
जनता दल यूनाईटेड (JDU) दो साल बाद आखिरकार एक ही कैबिनेट बर्थ पर तैयार हो गई
पड़ताल में पता चला कि JDU दो साल बाद फिर एक ही मंत्रालय पर
इसलिए तैयार हुई, क्योंकि उसके लिए अभी सबसे ज्यादा महत्व चिराग
पासवान को कैबिनेट में शामिल नहीं होने देने का था।
बताया जा रहा है कि JDU किसी भी हाल में चिराग
पासवान की केंद्रीय मंत्रिमंडल में एंट्री नहीं होने देना चाहती थी।
बाद में राजनैतिक तिकड़म करके पशुपति पारस को LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।