bollywoodentertainmentलाइव टीवी
प्रोड्यूसर बनीं एशा देओल OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी पहली फ़िल्म
प्रोड्यूसर बनीं एशा देओल OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी पहली फ़िल्म

प्रोड्यूसर बनीं एशा देओल OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी पहली फ़िल्म
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल भी अब प्रोड्यूसर बन गयी हैं।
एशा ने सोमवार को अपने बैनर की पहली फ़िल्म का एलान किया।
एशा ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने प्रोडक्शन शुरू करने की सूचना दी।
एशा ने कम्पनी का नाम और लोगो शेयर किया। एशा के
बैनर का नाम BEF यानी भरत एशा फ़िल्म्स है।
एशा ने इसके साथ एक नोट लिखा, जिसमें कहा है-
आपके साथ यह साझा करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है
कि भरत एशा फ़िल्म्स के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म एक दुआ है।