bollywoodentertainment
ब्राइडल चूड़ा और मंगलसूत्र पहने यामी गौतम आई नजर
ब्राइडल चूड़ा और मंगलसूत्र पहने यामी गौतम आई नजर

ब्राइडल चूड़ा और मंगलसूत्र पहने यामी गौतम आई नजर
यामी गौतम हाल ही में लंच पर स्पॉट की गईl इस मौके पर
उन्होंने लाल और हरे रंग की साड़ी पहन रखी थीl
यामी गौतम को पपराजी का हाथ हिलाकर अभिवादन करते भी देखा गयाl
यामी गौतम लंच के लिए निकली थीl यामी गौतम के पति आदित्य धर साथ नजर नहीं आएl
4 जून को यामी गौतम और आदित्य धर ने खुलासा किया कि दोनों ने शादी कर ली हैl
उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा करते हुए लिखा था,
‘हमने परिवार के आशीर्वाद से शादी कर ली हैl हां, यह बहुत ही कम लोगों की उपस्थिति में की गई हैl