फेसबुक पर उत्तराखंड की शादीशुदा महिला ने फंसाया मुक्तसर का युवक, 15 हजार ऐंठे मांग रही थी पांच लाख
फेसबुक पर उत्तराखंड की शादीशुदा महिला ने फंसाया मुक्तसर का युवक, 15 हजार ऐंठे मांग रही थी पांच लाख

फेसबुक पर उत्तराखंड की शादीशुदा महिला ने फंसाया
मुक्तसर का युवक,15 हजार ऐंठे मांग रही थी पांच लाख
जांच में पता चला कि आरोपी महिला पहले भी कई लोगों
के साथ ऐसे ठगी कर चुकी है और शादीशुदा है।
उत्तराखंड की शादीशुदा महिला ने युवक को अपने जाल में फंसा लिया और ब्लैकमेल करने लगी।
जब महिला की मांग बढ़ती गई और पांच लाख तक पहुंच गई तो पुलिस को शिकायत दी गई
थाना सिटी पुलिस के पास पहुंची शिकायत में मुक्तसर के युवक ने बताया है कि करीब एक
वर्ष पहले फेसबुक पर उसकी उत्तराखंड की निर्मला नामक महिला के साथ दोस्ती हो गई थी।
तब उसे पता नहीं था कि ये महिला शादीशुदा है और इसके दो बड़े बच्चे भी हैं।
पीड़ित के अनुसार उक्त महिला इससे पहले दो-तीन और पुरुषों के साथ भी इसी
तरह ठगी मार चुकी है। यह बात ठगी का शिकार हुए लोगों ने ही उसे बताई है
और महिला की असलियत से अवगत कराया।