CrimeKushinagarअपराध
एक दिन पहले लापता हुए मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला
एक दिन पहले लापता हुए मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला

एक दिन पहले लापता हुए मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला
कुशीनगर:सेवरही थाना क्षेत्र के राजपुर बगहां गांव के सात वर्षीय एक बालक का शव गुरुवार सुबह गन्ने के खेत में मिला।
बतादें यह बालक बुधवार को दिन के तीन बजे से ही गायब था राजपुर बगहां गांव के भीम सिंह का
सात वर्षीय पुत्र कुंदन बुधवार को दिन के तीन बजे से ही गायब था।
शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू की वहीं
कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पिपराघाट पुलिस चौकी पर दी।
संदेह के आधार पर पुलिस तीन व्यक्तियों को थाने आई और पूछताछ की।
इसके बाद पुलिस ने रात के एक बजे बालक का शव गन्ने के एक खेत से बरामद कर लिया।
पुलिस ने गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।