दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस किसके साथ सोई है दुल्हन- पुलिसकर्मी
दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस किसके साथ सोई है दुल्हन- पुलिसकर्मी

दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस किसके साथ सोई है दुल्हन- पुलिसकर्मी
बिहार के सासाराम जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस की टीम एक नई नवेली दुल्हन के कमरे में आधी रात को घुस गई….इतना ही नहीं पुलिस ने एक युवक को छत पर ले जाकर उसकी पिटाई भी कर दी और इस घटना के बाद पुलिस टीम की काफी फजीहत हुई बताया जाता है कि पुलिस आधी रात छत के रास्ते घर के अंदर घुसी थी और जबरन दुल्हन का कमरा खुलवाने का दबाव बना रही थी तभी परिजनों ने विरोध किया. वही इस दौरान पुलिस ने आधार कार्ड समेत अनेक डॉक्युमेंट्स भी मांगे गए और परिजनों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है. उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
लोगों में काफी आक्रोश है. घटना के बारे में परिवार की एक महिला सदस्य ने बताया, ‘मेरे पति और ससुरालजनों के साथ पुलिस ने मारपीट की है. एक दिन पहले ही दुल्हन घर में आई थी. पुलिस के इस रवैए से दुल्हन पूरी तरह से डर गई. वह खौफ में आ गई. मना करने के बावजूद पुलिस दुल्हन से भी सवाल करने लगी इसी के साथ पुलिस ने घर की महिलाओं से यहां तक पूछा गया कि वो किसके साथ सोई हुई है.’ वहीं, इस संबंध में सासाराम नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया, ‘मामला 8 फरवरी का है, जिसके घर में रेड हुई, उसके यहां एक हत्यारोपी के छुपने का अंदेशा था. पुलिस ने बहुत देर तक दरवाजे को खोलने को कहा, लेकिन घरवालों ने जानबूझकर देरी की. तब मजबूरन पुलिस को छत के रास्ते घर में प्रवेश करना पड़ा.