bollywood

Thama Teaser: वैम्पायर की लव स्टोरी का खूनी खेल है ‘थामा’

Thama Movie Teaser आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड मूवी थामा का टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है।

Bollywood Desk। Thama Teaser Release: स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद निर्माता दिनेश विजान का प्रोडक्शन हाउस maidok थामा लेकर आ रहा है। जिसकी घोषणा रिछले साल दीवाली के मौके पर की गई थी। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदान स्टारर इस हॉरर थ्रिलर का लेटेस्ट टीजर अब मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है।

जिसमें वैम्पायर का खूनी खेल देखने को मिल रहा है। थामा के इस लेटेस्ट टीजर ने आते ही सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमा ली है और फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। आइए एक नजर थामा के इस टीजर वीडियो पर डालते हैं।

सामने आया थामा का टीजर

सोमवार को मेकर्स की तरफ से थामा की पूरी कास्ट (Thama Cast) के फर्स्ट लुक पोस्टर और किरदारों से पर्दा उठाया गया। इसके साथ ही फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी भी साझा की गई। जिसके आधार पर 19 अगस्त यानी आज थामा का पहला टीजर सामने आ गया है। मूवी के टीजर में साफ देखा गया है कि इस बार स्त्री और सरकटे का आतंक नहीं वैम्पायर का खूनी खेल देखने को मिलेगा, जो अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शुरू होगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close