AllahabadAmbedkar NagarCrimekanpurMainpuriउत्तरप्रदेश

कलयुगी बाप पुत्री से बना चाहता है शारिरिक संबंध पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

कलयुगी बाप पुत्री से बना चाहता है शारिरिक संबंध पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

कलयुगी बाप पुत्री से बना चाहता है शारिरिक संबंध पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

महाराजपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो घोर कलयुग का संकेत दे रही है
कलयुगी बाप ने अपनी पुत्री से शारीरिक संमंध बनाने की कोशिश करने के लिए आए दिन
छेड़खानी तथा मारपीट कि जिससे परेशान होकर पुत्री ने अपने चाचा तथा दादा के साथ
महाराजपुर थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ तहरीर दी।

14 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने बताया कि 1 वर्ष पहले उसकी मां की टीबी
रोग के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद से पिता शराब के नशे में धुत
होकर इधर उधर घूमा करता था तथा बेटी पर बुरी नजर रखता था जिसको
कई बार किशोरी ने परिजनों को बताने की कोशिश की लेकिन पिता की वजह से कहीं बाहर निकल नहीं सकी।
किशोरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिता उससे जबरन हम से शारीरिक संबंध बना ना चाहता है तथा कई बार अनैतिक कार्यों के लिए भी जोर जबरदस्ती की है।
अपने चाचा तथा दादा के साथ थाने पहुंची किशोरी ने न्याय की गुहार लगाई है वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है रिपोर्ट लिख कर कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close