cricket
क्या प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे की जगह रहेगी बरकरार?श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे,
क्या प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे की जगह रहेगी बरकरार?श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे,

क्या प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे की जगह रहेगी बरकरार?श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत के बाद शिखर धवन की
अगुवाई वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है।
पहले गेंदबाजो ने श्रीलंका को 50 ओवरों में 262/9 पर रोक दिया।
इसके बाद 263 रनों का पीछा करते हुए भारत के शीर्ष क्रम ने शानदार
बल्लेबाजी की। मंगलवार को सीरीज का दूसरे वनडे मैच होना है।
बल्लेबाजी की बात करें पृथ्वी शॉ, कप्तान शिखर धवन और इशान
किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। तीनों इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
ऐसे में अगर वो मौका गंवा देते हैं तो टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी।
इसके अलावा किशन के साथ डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी
शानदार बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।