cricket
अंपायर के फैसले से पहले ही श्रीलंकाई खिलाड़ी मनाने लगे जश्न सूर्यकुमार को आउट देने पर बवाल
अंपायर के फैसले से पहले ही श्रीलंकाई खिलाड़ी मनाने लगे जश्न सूर्यकुमार को आउट देने पर बवाल

अंपायर के फैसले से पहले ही श्रीलंकाई खिलाड़ी मनाने लगे जश्न सूर्यकुमार को आउट देने पर बवाल
श्रीलंका ने शुक्रवार को भारत को तीसरे वन-डे में 3 विकेट से हरा दिया।
मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के विकेट पर बवाल मचा।
बॉलिंग स्पिनर प्रवीण जयविकरामा कर रहे थे। उनकी ऑफ स्टंप के
बाहर पड़ी बॉल पर सूर्यकुमार ने स्वीप मारने की कोशिश की।
बॉल जाकर सूर्यकुमार के पैड पर लगी। श्रीलंकाई खिलाड़ियों के
अपील पर फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट करार दिया।
सूर्यकुमार ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डिसीजन
रिव्यू सिस्टम ( DRS) का इस्तेमाल किया।सूर्यकुमार भी पवेलियन
वापस लौटने लगे। तभी अंपायर धर्मसेना ने सूर्यकुमार को वापस
बुलाया और अपना निर्णय बदलकर उन्हें नॉटआउट दिया