
कानपुर पुलिस ने जहर खुरानी गैंग का किया भंडाफोड़
जहर खुरानी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर गिरफ्तार
सवारी बन कर बैटरी ई-रिक्सा चालको को बुक करने के बाद देते थे घटना जो अंजाम
बैटरी ई-रिक्सा चालको को पानी,कोल्ड्रिंग,शराब में जहरीला पदार्थ मिला कर करदेते थे बेहोस
शहर में गैंग आधा दर्जन रिक्सा चालको को बना चुके है सीकर
जहर खुरानी का शिकार हुआ एक लापता,दूसरे का गंभीर हालत में चल रहा उपचार
तीन लुटे गए ई-रिक्सा और एक मोबाइल फोन बर्रा पुलिस ने किया बरामद।
डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी व बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह की टीम ने किया मामले का खुलासा।