एक्ट्रेस फ्लोरासैनी राज कुंद्रा केस में नाम घसीटे जाने पर भड़कीं बोलीं राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी
एक्ट्रेस फ्लोरासैनी राज कुंद्रा केस में नाम घसीटे जाने पर भड़कीं बोलीं राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी

एक्ट्रेस फ्लोरासैनी राज कुंद्रा केस में नाम घसीटे जाने पर भड़कीं बोलीं राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी
फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की चर्चित एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने राज कुंद्रा केस में
अपना नाम घसीटे जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।
फ्लोरा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करके उन ख़बरों पर ऐतराज़ जताया है,
जिनमें राज कुंद्रा और उनके साथी उमेश कामत के बीच हुई वॉट्सऐप चैट में फ्लोरा का नाम लिया गया
फ्लोरा आगे कहती हैं- उमेश कामत और राज कुंद्रा कास्टिंग डिस्कस कर रहे हैं
और उन्होंने मेरा नाम बस एक बार लिया। उसे ही हाइलाइट करके दिखाया गया है।
अगर दुनिया के किसी कोने में बैठकर दो लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं
तो मैं इसका हिस्सा नहीं हो जाती।
फ्लोरा कहती हैं कि ना उनके पास उमेश कामत का नम्बर है।
ना राज कुंद्रा या उनके किसी साथी का। ना नम्बर है। ना कॉल किया है।
ना कभी मैसेज किया है। ई-मेल, वॉट्सऐप पर कभी कोई इंटरेक्शन नहीं हुआ है।