
कातिलों ने पति पर बेरहमी से किया था वार चार महीने की गर्भवती का उजड़ गया सुहाग टूट गई थी सिर की हड्डी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला इलाके में सेक्रेटरी अनीश की हत्या करने के लिए
बदमाशों ने ताबड़तोड़ वार किए थे। पोस्टमार्टम में पता चला है कि पेट, सीने, गर्दन और
सिर के पिछले हिस्से पर वार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर में हत्या के बाद हाई प्रोफाइल मामला
होने की वजह से पुलिस बल की मौजूदगी में रात में ही अनीश का पोस्टमार्टम करा दिया गया।
दो डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच पोस्टमार्टम किया।
सिर पर पीछे से किए गए प्रहार के कारण हड्डी टूटने से गंभीर घाव आया
और अधिक रक्तस्राव होने से अनीश की मौत हो गई।इस दौरान अनीश के
कई रिश्तेदार और परिचित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे।देर रात पोस्टमार्टम के
बाद शव घर पहुंचने पर हंगामे की आशंका में गांव में भारी फोर्स तैनात थी।
पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दे दी गई है।