संन्यास लेने के बाद बोला दिग्गज क्रिकेटर भारत में होता है हालीवुड या बालीवुड स्टार जैसा व्यवहार
संन्यास लेने के बाद बोला दिग्गज क्रिकेटर भारत में होता है हालीवुड या बालीवुड स्टार जैसा व्यवहार

संन्यास लेने के बाद बोला दिग्गज क्रिकेटर भारत में होता है हालीवुड या बालीवुड स्टार जैसा व्यवहार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने
भारत में खेलने को लेकर अनुभव साझा किया है।उन्होंने कहा कि यहां खेलने पर ‘फिल्मी सितारे’
जैसे अनुभव होता था। उन्होंने 2019 में विराट कोहली की अगुवाई वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
(RCB) के लिए अपना आखिरी आइपीएल (IPL) मैच खेला।
एक इंटरव्यू में, दक्षिण अफ्रीकी ने कहा, ‘भारत में राक स्टार की तरह महसूस होता है।
आपके साथ हालीवुड या बालीवुड स्टार की तरह व्यवहार होता है।क्रिकेट के लोग वहां पागल हैं।
आप हवाई अड्डे पर जाते हैं और लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। आप अभ्यास करने जाते हैं
और वहां 10 हजार लोग आपको देख रहे होते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा अनुभव दोबारा मिलेगा।’